अररिया, जून 18 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज शहरी सहित पूरे डिवीजन में इन दिनों पावर कट की समस्या से विद्युत उपभोक्ताओं खासे परेशान है। बीते एक पखवाड़े से लगातार पड़ रही चिलचिलाती धूप व हिटवेव के कारण लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, उसके बाद बिजली की आंख-मिचौली की समस्या ने उपभोक्ताओं को कुछ ज्यादा ही परेशानी में डाल दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक के मुताबिक फारबिसगंज डिवीजन में तीन प्रखंड शामिल है,जिसमें फारबिसगंज,नरपतगंज के अलावे कुर्साकांटा प्रखंड के उपभोक्ता शामिल है। बीते शनिवार को फारबिसगंज के शहरी क्षेत्र के छुआपट्टी, गोढियारी रोड़,एसके रोड़ आदि स्थानों पर 13 बार केबल फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हुई। जबकि रविवार को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक विद्युत सेवा अनवरत बाधित रहने से उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में परेशान रहे। सबसे ज्यादा स...