विकासनगर, मई 23 -- आपका अपना समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई में शिक्षा सत्र 2024-25 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से हर साल मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण मेधावियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हिन्दुस्तान समाचार पत्र यह आयोजन कर रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होने के लिए छात्रों का ऑनलाइन निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके लिए क्यूआर कोड जारी कर छात्रों का पंजीकरण भी किया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान ...