खगडि़या, जून 30 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। अपनी प्रतिभा के दम पर खगड़िया जिले का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह लेकर काफी उत्साह था। प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्रों की भीड़ सुबह आठ बजे से ही लग गई थी। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डीएम नवीन कुमार कार्यक्रम की शुरुआत कर जैसे ही मेधावियों को हिन्दुस्तान की चमचमाती मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया छात्र-छात्राओं उत्साहित हो गए। इस अवसर पर चिकित्सक प्रेम कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सफलता की पहली सीढ़ी है। बच्चों को देखना है कि कहां कमी रह गई है। उसे दूर करें और अपने लक्ष्य प्राप्ति को लेकर लगतार ...