दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। डीएमसी ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह की आयोजकों ने जमकर सराहना की। उन्होंने इसे याद रखने वाला कार्यक्रम बताया। बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, बाजितपुर, दरभंगा थे। नॉलेज पार्टनर एमिटी यूनिवर्सिटी, पटना थे। पावर्ड बाई में दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड़, दरभंगा व हैरो इंग्लिश स्कूल, सारामोहनपुर, दरभंगा थे। को-स्पांसर में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, एकमी रोड, लहेरियासराय व रोज पब्लिक स्कूल, दरभंगा थे। इसके अलावा पार्टनर में प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीच्यूट, ज्ञानखंड, लाधा, दरभंगा, माउंट लिटेरा जी स्कूल, वासुदेवपुर, भाजपा कार्यालय के पास, दरभंगा, रामकृष्ण विद्यापीठ, वासुदेवपुर, दरभंगा, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल, बिरौल, गांधी शिक्षण संस्थान,...