खगडि़या, जून 28 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि हिन्दुस्तान अखबार अपनी जन सरोकार से जुड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए जिले की प्रतिभाओं को सम्मान समारोह में आगामी 29 जून को बछौता रोज बड स्कूल के पश्चिम राज कौशल रिजॉर्ट में सम्मानित करेगा। जिले में इस बार बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीई बोर्ड से दसवीं व 12 वीं पास करने वाले प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मान समारोह 2025 में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिले के खिलाड़ियों को भी उत्कृष्टता को देखते हुए सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान डीएम नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित जिले के शिक्षाविद, डॉक्टर व बड़े अधिकारी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन भी करेंगे। पहले की तरह इस साल भी सम्मान समारोह को लेकर बच्चों में उत्साह है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत...