औरंगाबाद, जून 26 -- आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान आज शुक्रवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को यहां सम्मानित किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड और बिहार बोर्ड में 10वीं और 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को यहां भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक छात्र-छात्राओं का निबंधन कराया जाएगा। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे सबसे पहले निबंधन करा लेंगे ताकि सम्मानित करने में परेशानी न हो। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप जलाकर होगा। इसके बाद हिन्दु...