हाथरस, जुलाई 18 -- हाथरस, संवाददाता। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें सीबीएसई और यूपी बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिभा सम्मान समारोह मैंडू रोड स्थित पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। मेधावियों को शुक्रवार दोपहर दो बजे पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में पहुंचना होगा। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह का मकसद युवाओं को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसा मंच देना है, जहां उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए नए अवसरों की जानकारी हो सके। विशेषज्ञ बताएंगे कि 12वीं के बाद आगे कॅरियर के कौन-कौन से अवसर हो सकते हैं। विशेषज्ञ टीम यहां मेधावियों की काउंसलिंग के लिए उपस्थित रहेगी। कॅरियर काउंसलिंग से बच्चों को आगे का...