बेगुसराय, जून 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से 19 जून को हरहरमहादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस में हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दसवीं व बारहवीं के जिला टॉपरों के अलावा तीन स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, विशेषज्ञों की ओर से उन्हें कॅरियर की काउंसिलिंग भी की जाएगी। सम्मानित होने वाले विद्यार्थीगण 19 जून को सुबह नौ बजे केडीएम पैलेस में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह कार्यक्रम दिन के साढ़े 10 बजे से शुरू हो जाएगा। बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी करायी जाएगी। सही जवाब देने वाले बच्चों को अलग से इनाम दिया जाएगा। इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों को काफी प्रोत्साहन मिलता है। यही बच्चे आगे चलकर देश दुनिया में नाम करते हैं। कार्यक्रम में करीब 300 बच्चों को सम्मानित किया जाएग...