पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान 21 जून की सुबह 10 बजे से मेदिनीनगर के जिला स्कूल के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है। इसमें दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सीबीएसई और आईसीएसई से 10 व 12वीं 80 फ़ीसदी या उससे ज्यादा अंक से पास करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जैक बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 75% या उससे अधिक अंक लाकर पास करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों को स्कूल का लेटर या अंक प्रमाणपत्र का फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। सम्मानित होने वाले छात्रों को दैनिक हिन्दुस्तान का प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा, जो पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उनको पहले सम्मानित किया जाएग...