रिषिकेष, जून 30 -- आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में सोमवार को हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल और यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी डॉ. प्रजापति नौटियाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए मेधावियों को गुरुमंत्र भी दिए। लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में सम्मान पाने के बाद मेधावियों के चेहरे खिले नजर आए। सोमवार को आयोजित समारोह में नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण काल होता है। इसमें मार्गदर्शन और आसपास का वातावरण और घर से मिले संस्कार सफल जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। गलत मार्ग पर जाने से ही विद्यार्थी का भविष्य अंधकारमय हो...