रांची, जून 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान का आयोजन 10 जून को एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस, नयासराय में होने जा रहा है। इसमें इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र-छात्राएं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं। समारोह में जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से इस वर्ष 80 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। इच्छुक मेधावी छात्र-छात्राएं हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर- 7004011979, पर सुबह 9.30 बजे से कर सकते हैं। इसके अलावा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी ...