अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। अलीगढ़ की शेखा झील वन डेस्टिनेशन फॉर टूरिस्ट्स के रूप में विकसित की जाएगी। इसके साथ ही ईको टूरिज्म के रूप में भी यहां कार्य होंगे। प्रदेश स्तर पर पर्यटन व वन विभाग ने यूपी के 52 वेटलैंड को विकसित करने का फैसला लिया है। शेखा झील जलाली-गंगीरी रोड पर स्थित एक प्रसिद्ध पक्षी विहार और प्राकृतिक स्थल है, जो अपनी जैव विविधता और प्रवासी पक्षियों के लिए जानी जाती है, खासकर सर्दियों में कई प्रजातियों के पक्षी यहाँ डेरा डालते हैं, जिससे यह पक्षी-दर्शन के लिए एक शानदार जगह बन जाती है, और इसे रामसर साइट के रूप में भी मान्यता मिली है, जहाँ पर्यटक प्रकृति का आनंद लेने आते हैं। पिछले दिनों प्रदेश के चारों टाइगर रिजर्व , 10 रामसर साइट्स सहित कई वेटलैंड के एकीकृत विकास का फैसल...