अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विवाह पंजीकरण के नियम सख्त होने की वजह से अब प्रेमियों के कोर्ट मैरिज करने की संख्या कम हो गई है। पंजीकरण कराने के लिए अब निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्रार के सामने माता-पिता की मौजूदगी को अनिवार्य किया जा चुका है। इस वजह से जिलेभर के निबंधन कार्यालयों में विवाह पंजीकरण का ग्राफ गिरा है। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों विवाह पंजीकरण के नए नियम जारी किए गए थे। स्थानीय स्तर पर आईजी स्टांप की ओर से जारी सर्कुलर में लिखा गया कि, अब पंजीकरण के लिए वर-वधू के परिवार की मौजूदगी अनिवार्य कर दी गई है। माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी या बालिग बच्चे। इनमें से कम से कम एक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के दौरान मौजूद रहना होगा। अलीगढ़ में इसका असर बड़े स्तर पर देखने को मिला है। निबंधन कार्यालय में पोस्टर भी लगवाए गए हैं ...