अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ की 1768 वक्फ सम्पत्तियों को अब विशिष्ट पहचान मिलेगी। केन्द्र सरकार के उम्मीद पोटर्ल पर सम्पत्ति का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। मुतवल्ली को भी पोर्टल पर वक्फ सम्पत्ति का नामांकन करना होगा। जिसमें सम्पत्ति की पहचान, निर्माण, स्वरूप, सीमा आदि की जानकारी देनी होगी। जिला स्तर पर अल्पसंख्यक विभाग इस पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार ने उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इस पोर्टल के जरिए हर वक्फ संपत्ति की पहचान आसान होगी और फर्जीवाड़ा रोकने में मदद मिलेगी। मुतवल्ली यानी ट्रस्टी, मोबाइल नंबर और ईमेल से अपनी पहचान देकर पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे। अगर किसी वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर गलत डिक्लेरेशन की शिकायत आती है, तो कलेक्टर की सिफारिश पर सरकारी अफसर को एक साल के अं...