अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 10-20 के नए नोट की गड्डी अगर आप बैंक में लेने जाएंगे तो बिना किसी सिफारिश के शायद ही मिले। सिफारिश के बाद भी जरूरी नहीं कि मिल जाए, जवाब मिलेगा कि छोटे नोटों की गड्डियां तो आ ही नहीं रही हैं। वहीं दूसरी ओर बाजार में दूल्हे के गले में डाली जाने वाली नए 10-20 के करारे नोटों से बनी माला खूब बिकती मिल जाएंगी। वह भी ब्लैक में। अन्य बाजारों में खुलेआम नए नोट बेचे जा रहे हैं। खरीदारों से डेढ़ गुना तक कीमत वसूली जा रही है। 10 के नोटों की गड्डी 1500 रुपये में तो 20 के नोटों की गड्डी 2700 रुपये में बेची जा रही है। दूल्हे के लिए नोटों की माला की भी कालाबाजारी की जा रही है। फूल चौराहे के पास कई दुकानों पर नोटों की माला और गड्डियां सजी मिलीं। एक दुकानदर ने 10, 20, 50, 100 के नोटों की माला के लिए अलग-अलग र...