बिहारशरीफ, मई 26 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : जिले के 30 विद्यालय पीएमश्री स्कूल में शामिल पर कई में छठी की पढ़ाई नहीं हुई शुरू प्लस -टू विद्यालयों में चालू सत्र से ही छठी से बारहवीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू कराने का दिया गया है आदेश समग्र शिक्षा डीपीओ ने इन विद्यालयों में शिक्षा समितियां गठित करने का दिया है आदेश एमडीएम डीपीओ ने मध्याह्न भोजन योजना के संचालन को बैंक खाता खुलवाने के भेजे पत्र हरनौत प्लस-टू हाईस्कूल में कमरों की कमी, मध्य विद्यालय में ही संचालित हो रहीं कक्षाएं फोटो : हरनौत हाईस्कूल : हरनौत हाईस्कूल का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 30 विद्यालयों को पीएमश्री योजना में शामिल किया गया है। इनमें 25 हाईस्कूल तो पांच मध्य विद्यालय शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने पीएमश्री स्कूलों में शामिल प्लस-टू विद्यालयों में नजदीक के मध्य...