अलीगढ़, जनवरी 30 -- हिन्दुस्तान पड़ताल: हिस्से में हेक्टेयर में भूमि पर खतौनी में शून्य अंश दर्शाई, अब होगा सुधार -रियल टाइम खतौनियों के अंश निर्धारण में जिले भर में बड़े पैमाने पर दर्ज हुईं गलतियां -कहीं बड़ी जोत के किसान भूमिहीन तो कहीं छोटी जोत वाले कई हेक्टेयर के मालिक -जिले की पांचों तहसीलों में 1231 गांव की तैयार हुईं थीं रियल टाइम खतौनियां केस-1 भरतरी गांव में गाटा संख्या 69 में रकबा 2.25 हेक्टेयर व गाटा संख्या 82 में 2.45 हेक्टेयर भूमि दर्ज की गई है। इसमें कई लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, लेकिन इनमें अंश निर्धारण को गलत कर दिया गया है। केस-1 कोल तहसील के बाढौन में गाटा संख्या 441 का कुल रकबा 1.06 हेक्टेयर है। इसमें चार सह खातेधारक हैं, लेकिन रियल टाइम खतौनी में इन खातेधारों के हिस्से में शून्य अंश दशार्या गया है। रियल टाइम खतौनियो...