कोडरमा, अक्टूबर 31 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना के बाद पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इस गंभीर लापरवाही के बाद राज्य स्तर से सभी ब्लड बैंकों की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी गई है। कोडरमा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। विभागीय स्तर से पूर्व में पाई गई कमियों को दूर करने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोडरमा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में खून की जांच के लिए अब किट का प्रयोग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पहले अधिकांश जांच किट के माध्यम से ही की जाती थीं, लेकिन अब ब्लड की जांच के लिए केवल एलाइजा मशीन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। एलाइजा मशीन से एचआईवी, एचसीवी...