अलीगढ़, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान पड़ताल: गजब, 100 करोड़ के निवेश का करार, अब ढूंढे नहीं मिल रही ईकाई -यूपी इन्वेस्टर समिट में अलीगढ़ की रेशमा एंटरप्राइजेज ने किया था एमओयू -सारथी पोर्टल पर फर्म ने परिचालन की जानकारी भी अपलोड कर दी गई -श्रम विभाग ने जब जांच की तो फर्म मिली ही नहीं, विभाग ने भेजी शासन को रिपोर्ट -अब इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जारी किया नोटिस फोटो- यूपी इन्वेस्टर समिट में 100 करोड़ का निवेश का करार करने वाले ईकाई अब ढूंढे नहीं मिल रही है। सारथी पोर्टल पर फर्म ने वाणिज्यिक परिचालन की जानकारी भी अपलोड कर दी। जांच में मौके पर कोई फर्म ही नहीं मिली। अब इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोटिस जारी किया। इसके साथ ही स्थानीय स्तर से रिपोर्ट मांगी है। फरवरी 2023 में जनपद में बड़ी संख्या में निवेशकों...