सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। ढमोला नदी और काली नदी के किनारे 20 से ज्यादा गांवों में कैंसर, ह्दय रोग, हेपेटाइटिस-सी आदि गंभीर बीमारियों का खतरा है। बडी संख्या में ग्रामीण बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद कुछ दम तक तोड चुके है। मुख्य वजह नदियों का दूषित जल बताया जा रहा है। ढमोला और काली नदी के करीब 20 गांव सलेमपुर, भूकड़ी, पीकी, मढ़, गोकलपुर, मुल्ला नगराजपुर, गागलहेड़ी, हरोड़ा, तेलीपुरा, पाली, महेश्वरी, सरकड़ी खुमार, सोना सैयद माजरा, घाना खंडी, रिहड़ी, मोहिद्दीनपुर, मालहेड़ी, माटकी गांव काली नदी और ढमोला नदी किनारे बसे हैं। गांववासियों में कैंसर, ह्दय रोग, हेपेटाइटिस-सी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। जिसके लिए नदियों के दूषित पानी को बताया जा रहा है। ग्रामीण इस स्थिति को लेकर चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग का दा...