अररिया, नवम्बर 4 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज अनुमंडल के खवासपुर-कौआचार के पास परमान नदी पर बना पुल सोमवार दोपहर अचानक धंस गया। देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हादसे से खवासपुर, रमै, घोड़ाघाट, शोभना, धनगामा, पटेगना और पलासी की ओर जाने वाले मार्ग ठप हो गए। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे तेज आवाज के साथ पुल का मध्य हिस्सा बीच नदी में धंस गया। उस वक्त कुछ लोग पुल पर मौजूद थे जो किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। 'हिन्दुस्तान' की चेतावनी हुई सच, प्रशासन रहा मौन: यहां बता दें कि हिदुस्तान ने 13 अगस्त के अंक में ही पुल की जर्जर स्थिति को लेकर चेतावनी दी थी। स्पष्ट लिखा गया था कि तीसरे पाये की प्लेट खिसक चुकी है और किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। बावजूद इसके प्रशासन ने न जांच कराई, न ही मरम्मत का कोई कदम उठाया। ग्रामीण...