चतरा, मई 9 -- चतरा प्रतिनिधि भारत के द्वारा पाकिस्तान पर किये गये एयर स्ट्राईक पर चतरा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर ओर जश्न का है। कोई कह रहा है कि पाकिस्तान को और सबक सिखाना चाहिए तो कोई पाक के नापाक हरकत पर करारा जवाब बता रहे हैं तो कोई इसे सही समय पर सही फैसला लेने की बात कह रहे हैं। मॉडल कॉलेज के प्राचार्य सह शिक्षाविद डॉ मनीष दयाल ने ऑपरेशन सिंदुर को लेकर कहा कि जो काम पाकिस्तान को करना चाहिए था वह काम भारत कर रहा है। क्योंकि आतंकवादी पाकिस्तान की धरती पर रह कर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है और पाकिस्तान आतंकियों के विरूद्ध कोई कार्रवाईनहीं कर रहा है। भारत सरकार द्वारा आतंकियों के विरोध चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर सराहनीय कदम है। बालक हाई स्कूल के प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता ने कहा कि युद्ध के दौरान ग्रामीणों को आपात स्थिति से ब...