बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो , ‌वरीय संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से उल्लास और उमंग से भरी एक विशेष शाम 'हिन्दुस्तान डांडिया नाइट का आयोजन 28 सितंबर को होगा। बोकारो क्लब में यह डांडिया नाईट शाम 6 बजे से शुरू होगा। इस उत्सव में संगीत, नृत्य और पारंपरिक रंगों का संगम होगा। यह उत्सव गरबा और डांडिया की थाप पर झूमने के लिए युवाओं से लेकर परिवारों तक के लिए यह खास अवसर होगा। इस अधिक जानकारी के लिए हिन्दुस्तान कार्यालय सिटी सेंटर सेक्टर चार,प्लॉट नंबर जीबी 17 में संपर्क कर सकते है। मुफ्त पास के साथ कार्यक्रम में जाने की अनुमति होगी। पास के लिए हिन्दुस्तान कार्यालय में संपर्क कर सकते है। डांडिया नाइट के टाईटल स्पोंसर मोंगिया स्टील,एसोसिएट स्पोसर पंजाब नेशनल बैंक और केडिया इलेक्ट्रॉनिक्स,एजुकेशन पार्टनर ज्ञानशीला आईटीआई व लोगो पार्टनर के रुप में व...