भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। नवरात्रि के पावन मौके पर हर वर्ष की तरह इस साल भी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से हिन्दुस्तान उत्सव डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। 26 सितंबर को भागलपुर शहर के क्रिस्टल पैलेस में हिन्दुस्तान डांडिया नाइट्स का आयोजन होगा जिसमें गरबा की गीतों पर शहरवासी एक साथ थिरकेंगे। आयोजन में संस्कृति और परंपरा के साथ आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसमें गुजराती संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही पारंपरिक गरबा व डांडिया का लुत्फ उठाने के साथ डीजे की धुन पर सभी सामूहिक रूप से एक साथ नृत्य करेंगे। कार्यक्रम 6 बजे शाम से शुरू होगा। इस रंगारंग आयोजन में शामिल होने के लिए दिए गए क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। कार्यक्रम को मनोरंजक और या...