पलामू, सितम्बर 27 -- विश्रामपुर। दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के करकटा व उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच बांकी नदी के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। मृत युवक की पहचान उंटारी रोड थाने के मुरमा कला के परतीमांझी टोला निवासी छठु रजवार के 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश रजवार के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची उंटारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है। घटना के सम्बंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है थानाप्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि यूडी केश दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...