नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अलीगढ़ की रात रविवार को रंगीन और यादगार बन गई, जब मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हिन्दुस्तान डांडिया मस्ती-2025 का भव्य आयोजन हुआ। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, रोशनी, रंग और संगीत के संग डांडिया की थाप गूंजती रही। मंच पर जब हरियाणवी स्टार सिंगर रुचिका जांगिड़ ने अपनी जादुई आवाज़ से सुर छेड़े, तो महिलाएं, बच्चे और युवक-युवतियां झूम उठे। हर गीत के साथ तालियां और सीटियों की गूंज ने पूरे पंडाल को उत्सव के रंगों में रंग दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मुक्ता राजा, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज जादौन की पत्नी प्रतीक्षा जादौन, एकत्व स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डिंकल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, देव अग्रवाल, कोनार्क ग्रुप के एमडी अनमोल रतन वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। रुचिका जांगिड़ ने जैसे ही अपने सुपरहिट गाने...