रांची, मार्च 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से डब्लोथॉन का आयोजन नौ मार्च को किया जा रहा है। मोरहाबादी मैदान में होनेवाले डब्लोथॉन साइक्लिंग और दौड़ का आयोजन होगा। स्वस्थ्य रहने की अपील के साथ हिन्दुस्तान की इस पहल में सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मोबाइल नंबर 7004011979 पर संपर्क किया जा सकता है। अखबार में दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। डब्लोथॉन अंडर-14 और इससे ऊपर आयुवर्ग में प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दौड़ 8 से 14 साल कैटेगरी में दो किलोमीटर के लिए होगी। 14 साल से अधिक कैटेगरी में 3 किलोमीटर की दौड़ होगी...