लखनऊ, नवम्बर 14 -- बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षिक के 37 और गैर शैक्षिक के 36 पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने विवि की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना जारी कर दी है। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शैक्षिक पद अलग-अलग विभागों में हैं। इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट पोजीशन में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोशल इंक्लूशन (सीएसएसआई) में प्रोफेसर कम डायरेक्टर, एसोसिएट प्रोफेसर कम डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर कम असिस्टेंट डायरेक्टर की एक-एक और रिसर्च एसोसिएट की दो पदों पर भर्ती होनी है। सीएसएसआई में अस्थायी व प्रोजेक्ट के साथ को-टर्मिनस भर्ती होगी। सैटेलाइट केंद्र अमेठी में टेन्योर पोजीशन पर प्रोफेसर कम रेजिडेंट डायरेक्टर का एक पद है...