लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ। रोडवेज में 120 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग एक और दो दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड काउंसलिंग सेंटर, अवध बस स्टेशन कमता, पर सुबह 10 से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक कक्षा आठ पास, आयु सीमा न्यूनतम 23 वर्ष 06 माह होना चाहिए। पारिश्रमिक के तौर पर उन्हें प्रति किमी 02.06 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...