फरीदाबाद, जून 24 -- पलवल। हरियाणा पुलिस ने जिला पलवल में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के 55 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती भूतपूर्व सैनिकों और अर्द्धसैनिक बल से सेवा मुक्त पुरुष व महिलाओं के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं। मंगलवार को जारी बयान में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह भर्ती हरियाणा पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 21 के तहत एक वर्ष के अनुबंध आधार पर की जा रही है। भर्ती के लिए पात्रता में 25 से 50 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। साथ ही आवेदक को अनुशासनहीनता, चिकित्सा कारणों से सेवा से हटाया न गया हो आदि शर्ते लागू होंगी। आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस, डिस्चार्ज बुक आदि जरूरी दस्तावेज और दो फोटो जमा कराने होंगे। साक्षात्का...