लखनऊ, फरवरी 19 -- - एलोपैथिक और होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के लिए 28 तक आवेदन का मौका लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में आवासीय चिकित्साधिकारी के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। एलयू की वेबसाइट के करियर मेन्यू पर जाकर आवेदन पत्र देख सकेंगे। साथ ही समर्थ पोर्टल के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे। विवि में आवासीय चिकित्साधिकारी एलोपैथिक के चार पद और होम्योपैथी का एक पद रिक्त है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि इन पदों के लिए जिन्होंने 22 जुलाई 2024 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रखा है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के ...