सीवान, अप्रैल 17 -- आशुतोष कुमार सीवान। जिला निबंधन विभाग में ऑनलाइन सहित जमाबंदी की अनिवार्यता वाली शर्त जोड़ने के बाद जमीन की रजिस्ट्री की रफ्तार वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीच-बीच में काफी प्रभावित हुई थी। बावजूद इसके जमीन-फ्लैट आदि के निबंधन में पिछले साल की तुलना में जिले से 35 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व विभाग ने प्राप्त किया। साथ ही, जिले में सात हजार से अधिक दस्तावेजों की संख्या बढ़ गई। राजस्व के लक्ष्य को 97 प्रतिशत पूरा करने में जिला निबंधन विभाग पूरी तरह से सफल रहा है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को जहां सीवान के सभी निबंधन कार्यालयों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1705915781 राजस्व प्राप्त हुआ था। वहीं, 2024-25 में 2064324145 का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हो चुका है। जो पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 35 करोड़ से अधिक है। गौर करने...