मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- जिला सहकारी बैंक की गढ़ी पुख्ता ब्रांच (शामली) के ग्राहक किसान रियाजत अली के खाते से 12.93 लाख रुपये में निकाले जाने के मामले में जांच के दौरान कर्मचारियों की संलिप्तता मिली है। इस मामले में बैंक शाखा के प्रबंधक विनय दत्त व एक क्लर्क अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य क्लर्क पर निलंबन की कार्रवाई से पहले जांच चल रही है। दो बैंक शाखा के गार्ड को भी ड्यूटी से हटाया गया है। आरोपी कर्मचारियों पर पुलिस कार्रवाई के लिए बैंक सचिव ने थाने में तहरीर भी दी है। बता दें कि गत नौ दिसंबर 2025 के अंक में हिन्दुस्तान ने एटीएम कार्ड बना खाते से 12.93 लाख निकाले शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिला सहकारी बैंक गढ़ी पुख्ता ब्रांच शामली के ग्राहक हसनपुर निवासी रियाजत अली पुत्र खुर्शीद अली ने बैंक खाते से ...