जामताड़ा, अक्टूबर 25 -- हिन्दुस्तान खबर का असर : सिकरपोसनी जोरिया पुल निर्माण कार्य की जांच को पहुंची टीम,डीसी को सौपेंगे रिपोर्ट करमाटांड़,प्रतिनिधि। आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान में 18 अक्टूबर को ग्रामीणों ने रोका सिकरपोसनी जोरिया पुल निर्माण कार्य नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीसी रवि आनंद ने एक जांच टीम का गठन किया है। इस जांच टीम में नोडल पदाधिकारी के रूप में आईटीडीए के परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, लधु सिंचाई कार्य प्रमंडल जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता,भवन कार्य प्रमंडल जामताड़ा के सहायक अभियंता अमित कुमार सहित अन्य को शामिल किया गया है। शुक्रवार को जांच टीम ने सिकरपोसनी-सियाटांड़ के बीच जोरिया पर निर्माणाधीन पुल के कार्यस्थल पर पहुंचकर जांच की। यह जांच रिपोर्ट उपायुक्त को ...