चतरा, अगस्त 11 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान क्लब राजवर के तत्वावधान में 25वाँ फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन धूमधाम के साथ पूजा अर्चना करने के पश्चात फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड जिप सदय सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, राजेश प्रजापति, समाजसेवी मुन्ना यादव, किशोर पंडित ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। उद्घाटन मैच मलकपुर बनाम झरदाग के बीच खेला गया। इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौशला बढ़ाया। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में टूर्नामेंट के कप्तान सनोज दास, अध्यक्ष कारू रविदास, सचिव रोहित दास, कोषाध्यक्ष राहुल पंडित, निर्णायक मंडली में अमित प्रजापति, अभिलाष साव, रैशन दास, निरंजन शर्मा, अमित दास, सन्नी व...