रांची, सितम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट, जीतो गिफ्ट हर रोज प्रतियोगिता में तीन दिन में 21 लोग विजेता बने हैं। हिन्दुस्तान की इस खास प्रतियोगिता में भाग लेकर पाठक हर दिन आकर्षक इनाम जीत रहे हैं। प्रत्येक दिन सात विजेताओं को अमेजन का गिफ्ट वाउचर, हर हफ्ते एक स्मार्टफोन और हर माह एक विजेता प्रतिभागी को ई-स्कूटी जीतने का मौका दिया रहा है। बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे लकी ड्रॉ का विनर हिन्दुस्तान कार्यालय में निकाला गया। इसमें ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन और ट्रेड फ्रेंड्रस के संचालक प्रत्यूष सिंघानिया मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने 23 सितंबर के अंक में प्रकाशित होने वाले क्विज का लकी ड्रॉ निकाला। सात लकी विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। विजेताओं में रिमी कुमारी, सुन...