रांची, अक्टूबर 18 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों के मौसम में पाठकों को खुशियों की सौगात देने के लिए हिन्दुस्तान अखबार की ओर से शुरू की गई 'फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट-जीतो गिफ्ट हर रोज' प्रतियोगिता के तहत शनिवार को 15 और 16 अक्तूबर के अंक का लकी ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ कार्यक्रम हिन्दुस्तान के कोकर कार्यालय में आयोजित हुआ, बीआईटी मेसरा के डीन ऑफ एडमिशन डॉ. मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने 14 विजेताओं के नाम घोषित किए। ये हुए विजेता 15 अक्तूबर अंक के विजेता- संजय कुमार चौरसिया, मोहम्मद इजराइल, बिष्णु कुमार, सुरैया खनम, रवि एक्का, बंदना कुमारी और अभिनव पांडे रहे। वहीं, 16 अक्तूबर अंक के विजेता- रंजू कुमारी, सौरभ दत्ता, मीणा देवी, अजीत कुमार राज, प्राची कुमारी, संतोष कुमार सिन्हा व सुशील टेटे रहे। सभी विजेताओं को इनामस्वरूप एक-एक हज...