पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया। जिले के दसवीं और बारहवीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाकर उत्कृट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को आपके अपने लोकप्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान द्वारा रविवार को डीआरसीसी भवन के आर्ट गैलेरी में आयोजित हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 में सम्मानित किया गया। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और बिहार बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम पार्थ गुप्ता, पूर्व सांसद संतोष कुमार, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता के हाथों मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से डीआरसीसी के आर्ट गैलेरी में शुरू हुआ, जबकि दो बजे के बाद छात्र-छात्राओं की सामूहिक सेल्फी के बाद समारोह का समापन हुआ। ...