रांची, सितम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों का मौसम आते ही तोहफ़ों की खुशी दोगुनी हो जाती है। इसी उमंग को और खास बनाने के लिए हिन्दुस्तान ने शुरू किया है फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट-जीतो गिफ्ट हर रोज। इसमें भाग लेने वाले पाठकों को हर दिन शानदार इनाम जीतने का मौका मिल रहा है। इस कड़ी में शनिवार को 25 सितंबर के अंक का लकी ड्रॉ निकाला गया। हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित लकी ड्रॉ के मुख्य अतिथि साईं नाथ यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी अग्रवाल, गुरु ग्रेसिया के प्रोपराइटर शंकर सुमन थे। उन्होंने 25 सितंबर के अंक का ड्रॉ निकालकर विजेताओं के नाम घोषित किए। इनमें बेबी केंडियोंग, पवन भगत, रोहित, मीना पांडेय, महिमा तिग्गा, शिवांश और सुखबीर उरांव विजेता बने। सभी को अमेजन का एक-एक हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। वीसी ने कहा कि पाठकों के दृष्टिकोण से देखें तो यह...