गोड्डा, जुलाई 18 -- गोड्डा। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से गुरुवार को गोड्डा के 10वीं व 12वीं बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। टॉपर छात्र-छात्राओं के लिए वृंदावन होटल के सभागार में आयोजित हिन्दुस्तान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक), सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के 5500 मेधावियों को सम्मान मिला। कार्यक्रम में टॉपर विद्यार्थियों के लिए हर एक क्षण बेहद खास रहा। मंच पर मौजूद अतिथियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने विद्यार्थियों को सफलता का मूल मंत्र बताया-"अनुशासन, निरंतर मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है।" उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपनों को सच करने के लिए सिर्फ बड़ा सोचने से नहीं, बल्कि दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होती है। सम्मान पाने वा...