पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। करीब एक सदी के अपने शानदार सफर में राष्ट्रीय दैनिक हिन्दुस्तान जनसरोकार की पत्रकारिता और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के धर्म को पहली पंक्ति में स्थान देता आ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन कर सीबीएसई, आईसीएसई और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट श्रेणी से पास करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्तान के मंच पर सम्मान पाकर उत्कृष्ट प्रतिभाएं पुलकित हुईं और ऊंची उड़ान के लिए संकल्पित हुए। डिस्ट्रक्ट सीएम एक्सीलेंस स्कूल (जिला स्कूल) के सभागार में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक मो. नौशाद आल...