दरभंगा, जुलाई 27 -- दरभंगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से 27 जुलाई रविवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दरभंगा सभागार, पोलो मैदान कैम्पस (दरभंगा क्लब के नजदीक), लहेरियासराय में होने जा रहे इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि शिरकत करेंगे। शाम साढ़े छह बजे से शुरू हास्य कवि सम्मेलन शहरवासियों को हंसी के रस से सराबोर करेगा। श्रोताओं के मनोरंजन के लिए राजस्थान के सुरेश अलबेला (लाफ्टर चैंपियन), मुंबई के प्रसिद्ध गीतकार चंदन राय, दरभंगा की बेटी श्रृंगार रस की कवियित्री डॉ. तिष्या श्री, लखनऊ के हास्य रस के कवि विकास बौखल एवं रीवा के हास्य रस के कवि अमित शुक्ला शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, उद्घाटनकर्ता समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, अति विशिष्ट अतिथि पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्...