देहरादून, सितम्बर 30 -- हिन्दुस्तान के फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 के लकी ड्रॉ के तहत 8 भाग्यशाली विजेताओं ने जीते आकर्षक ईनाम फोटो...-महत्वपूर्ण इन हाउस इवेंट-फोटो और लोगो जरूरी -हिन्दुस्तान के फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स में आकर्षक ईनामों की बौछार -हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 के विजेता घोषित देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान के फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 के लकी ड्रॉ के तहत 8 भाग्यशाली विजेताओं ने आकर्षक ईनाम जीते हैं। हिन्दुस्तान की ओर से पाठकों को लगातार मिल रहे आकर्षक ईनाम से वह बेहद गदगद हैं। मंगलवार को 'हिन्दुस्तान के कर्जन रोड स्थित कार्यालय में कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम लकी ड्रॉ के जरिए निकाले गए। इसमें 28 सितंबर के विजेता नेहा, दीपम भंडारी, दुमन थपलियाल, विमलराज सिंह रौथाण, अंकिता डोभाल,...