पटना, अक्टूबर 10 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का तीसरा सीजन पाठकों को आकर्षित कर रहा है। त्योहारों के इस सीजन की खुशियों को दोगुना करने के लिए हर उम्र के पाठक इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे। 17वें दिन के लकी ड्रॉ में भी बड़ी संख्या में पाठकों ने भाग लिया। शुक्रवार को बुद्धमार्ग स्थित हिन्दुस्तान अखबार के दफ्तर में इस कार्यक्रम के 17वें दिन यानी 8 अक्टूबर का लकी ड्रॉ निकाला गया। डेली ड्रॉ के तहत कुल सात ड्रॉ निकाले गए। सात लकी विजेताओं ने इसमें गिफ्ट जीता। लकी ड्रॉ निकालने के लिए श्याम ज्वेलर्स, जगदेवपथ, के ऑनर सुनील गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने व्हील स्पिन कर ड्रॉ निकाला। 17वें दिन के लकी ड्रॉ में मानस रंजन 97***21, रमेश कुमार 93**81, अभिषेक 98**33, सतीश सिन्हा 99**21, मो. असरफ भारती 91**21...