अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान की स्वच्छ अलीगढ़ मुहिम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबल मिल गया। मंगलवार को कोहिनूर मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। मंच से करीब आठ मिनट तक मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पर भाषण दिया। कहा कि नगर निगम, नगर पालिका के साथ प्रत्येक नागरिक अपना दायित्व समझें। 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाकर प्रमुख स्थलों का साफ करें। आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान द्वारा लगातार स्वच्छ अलीगढ़ बनाने के लिए मुहिम चला रहा है। मंगलवार को इस मुहिम को सीएम योगी ने भी सराहा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि देश को स्वदेशी और स्वच्छता की ओर लेकर जाएं। स्वच्छता के लिए नगर निकायों की सक्रिय भूमिका के साथ ही जनसहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने सिंगल...