कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा नगर पंचायत ने नगर बाजार के दुर्गापूजा पंडाल और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के बाद की गई, जिसमें जर्जर सड़क, नालियों और गंदगी की समस्या उजागर हुई थी। नगर पंचायत के सफाई कर्मी पूजा पंडालों में फैले कचरे को हटाने में जुटे हैं, जबकि सड़क और नालियों की सफाई भी शुरू कर दी गई है। पूजा पंडाल तक जाने वाली सड़क के किनारे जर्जर नालियों के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। दो दिन बाद शिलान्यास के बाद नालियों का निर्माण पूजा से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, सड़क में बने गढ़ों को भरने की तैयारी भी नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दी गई है। नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सफाई अभियान चलाया ज...