लखनऊ, अगस्त 14 -- केजीएमयू में अभियान चलाकर दो दिनों में करीब 20 आवारा कुत्ते पकड़े गए। इससे मरीजों व उनके तीमारदारों ने राहत महसूस की है। वहीं रैबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन भी आ गए हैं। आपके अपना अखबार हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में काट रहे कुत्ते, दौड़ा रही इलाज की व्यवस्था शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया और नगर निगम से कुत्ता पकड़ने के लिए अभियान चलाने की गुजारिश की। इसके बाद नगर निगम की टीम ने दो दिन आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाया। करीब 20 खूंखार कुत्तों को पकड़ा। सर्जरी विभाग की गैलरी के पास से पांच कुत्ते पकड़े गए। मरीजों-तीमारदारों ने ली राहत की सांस केजीएमयू परिसर से आवारा कुत्ते पकड़े जाने से मरीजों और तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। सबसे ज्यादा सर्जरी विभाग के आस-पास से गुजरने वाले म...