लखनऊ, अप्रैल 24 -- कई वर्ष पहले मर चुके पिता की पेंशन के लिए ट्रेजरी में किराए का पिता लेकर पहुंचे आलोक कुमार तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मामला पकड़े जाने के बाद उसने नगर निगम से अपने पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। जोनल अधिकारी अजीत राय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मृत्यु प्रमाण निरस्त करने के लिए भी पत्र भेजा है। हिन्दुस्तान ने 19 फरवरी के अंक में किराए का पिता लेकर पेंशन के लिए ट्रेजरी पहुंच गया युवक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसको अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था। 386 उतरेठिया, तेलीबाग निवासी आलोक के पिता प्रेम शंकर तिवारी की मौत कई वर्ष पहले हो गई थी। इसके बावजूद वह किराए का पिता खड़ा कर लगातार पेंशन निकाल रहा था। खबर प्रकाशित होने के बाद चीफ ट्रेजरी अफसर साधना कोरी ने जांच के लिए एसडीएम सरोजनी नगर को पत्र...