लखनऊ, अप्रैल 24 -- सरकारी अस्पतालों में बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन लगने लगी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में वैक्सीन की आपूर्ति सभी सीएचसी, पीएचसी व दूसरे अस्पतालों में करवाई। दो सप्ताह से अधिक समय से अस्पतालों में पेंटावैलेंट वैक्सीन की आपूर्ति न होने से बच्चों को समय से टीका नहीं लग पा रहा था। कई परिवारीजन निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने को मजबूर थे। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की किसी भी पीएचसी और सीएचसी में 15 दिन से अधिक समय से पेंटावैलेंट वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही थी। ऐसे में रोजाना 350 से 400 बच्चों को बिना वैक्सीन लगवाए वापस जाना पड़ रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक पेंटावैलेंट टीकाकरण में सबसे जरूरी होती है। इससे बच्चों में होने वाली पांच बीमारियों से बचाव होता है। यह व...