कोडरमा, जून 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान में लगातार जनहित से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाशित खबरों पर उपायुक्त ऋतुराज ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसी ने कई मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीसी ने फोरलेन सड़क पर अधूरे नाला निर्माण, झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में नालों की नियमित सफाई, बेकोबार और जयनगर के जलमीनार की दुर्दशा जैसे मुद्दों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए जल्द समाधान सुनिश्चित करने को कहा है। डीसी ने कहा कि जलजमाव और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याएं प्राथमिकता में हैं, और इनसे संबंधित शिकायतों का निराकरण शीघ्र...